जहांगीरपुरी में कल शाम जो हुआ उसकी स्क्रिप्ट के वैसे तो कई किरदार हैं, जिनमे से एक दर्जन से ज्यादा पुलिस सलाखों के पीछे भी पहुंच गए हैं. दिल्ली पुलिस ने जहांगीरपुरी हिंसा के 14 किरदारों को फिलहाल दबोच लिया है. इनके जरिए पुलिस पूरी साजिश की तह तक पहुंचने की कोशिश में है लेकिन इन 14 में से 2 किरदार ज्यादा अहम माने जा रहे हैं. पहला जिसने हिंसा भड़काने का माहौल बनाया और दूसरा जिसने माहौल बिगड़ने पर पिस्तौल निकाल ली थी. दिल्ली पुलिस के अनुसार उसके हाथ दंगों की 100 से ज़्यादा वीडियो फुटेज लगी हैं और जांच अभी जारी है. देखें ये वीडियो.