दिल्ली के विवेक विहार स्थित एक बेबी केयर सेंटर में आग लगने से हुई मासूम बच्चों की मौत के मामले में कई बड़े खुलासे हुए हैं. पांच बेड की मंजूरी वाले इस बेबी केयर यूनिट में 20 से 25 बच्चों का इलाज किया जा रहा था. खुलासा यह भी हुआ कि जहां ज्यादा से ज्यादा 10 ऑक्सीजन सिलिंडर की जरूरत होती है, वहां पर 32 ऑक्सीजन सिलिंडर मिले. दावा है कि अवैध तरीके से यहां ऑक्सीजन सिलिंडर रिफिलिंग का काम किया जा रहा था. इस मामले में अब जांच शुरू हो चुकी है. उधर, अपनी बच्ची को खोने वाले एक पिता पहुंचे और रोते हुए इंसाफ़ मांगने लगे. देखें वीडियो.