यमुना नदी में अक्सर दिवाली के बाद दिखने वाले झाग इस बार अभी से दिखने लगा है. दिल्ली के आईटीओ में यमुना घाट पर आजतक के संवाददाता पहुंचे तो वहां का मंजर बहुत ही डरावना था. यमुना नदी के ऊपर सफ़ेद झाग की चादर दिख रही थी. इसका मतलब साफ है कि एक बार फिर से यमुना में प्रदूषण बढ़ने लगा है. नदी में जहरीले पदार्थों का स्तर बढ़ने लगा है. एक तरफ वैसे ही दिल्ली पानी की किल्लत से जूझ रही है तरफ राजधानी की एकलौती नदी में प्रदूषण इतना बढ़ गया है. देखें सुशांत मेहरा की ये रिपोर्ट.