scorecardresearch
 
Advertisement

Delhi Weather: दिल्ली-NCR में मौसम का बदला मिजाज, बीती रात से हो रही रिमझिम बारिश

Delhi Weather: दिल्ली-NCR में मौसम का बदला मिजाज, बीती रात से हो रही रिमझिम बारिश

दिल्ली एक बार फिर तरबतर है. बीती रात काले बादलों ने डेरा डाला और सुबह से रिमझिम बारिश हो रही है. बारिश ने फिर से पारा को लुढ़का दिया है. कल की धूप के बाद सुबह घरों से काम पर निकले लोगों की बारिश ने मुश्किल बढ़ा दी हैं. आज सुबह से ही कहीं तेज तो कहीं रिमझिम बारिश हो रही है. बारिश की वजह से राजधानी में ठंड ने एक बार फिर दस्तक दे दी है. पिछले कुछ दिनों से ठंड कम थी, ऐसा लग रहा था कि अब ठंड जा रही है लेकिन आज की बारिश ठंड की नई किस्त लेकर आयी है. कई इलाकों में काले बादल छाये हैं जो लगातार गरज भी रहे हैं. कुछ इलाकों में बारिश शुरू भी को चुकी है. तो वहीं पहाड़ों पर भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. देखें दिल्ली से ये ग्राउंड रिपोर्ट.

Delhi witnessed a change in weather conditions. Dark clouds were seen last night and it has been drizzling since morning. The rain has brought down the mercury again. Due to rain, the cold has once again knocked in the capital. Watch this ground report from Delhi.

Advertisement
Advertisement