दिल्ली एनसीआर में प्रचंड ठंड का कहर शुरू हो गया है. इसके साथ ही शीत लहर भी अब कहर ढाने वाली है. मौसम विभाग ने दिल्ली सहित कई राज्यों में शीतलहर को लेकर अलर्ट जारी किया है. अगले पांच दिनों में मैदानी इलाकों में कोहरा और घना होगा. हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और उत्तर प्रदेश कोहरे का अटैक होगा तो वहीं हिमाचल, पंजाब और राजस्थान में शीत लहर का कहर देखने को मिलेगा.
The India Meteorological Department (IMD) said on Tuesday morning that a dense to very dense layer of fog has engulfed Punjab, Haryana, Chandigarh, Delhi, North Rajasthan and Uttar Pradesh. The thick blanket of fog resulted in poor visibility in several cities.