उत्तर भारत में घना कोहरा और शीतलहर का प्रकोप है. एक बार फिर कोहरे ने सबको परेशान कर दिया है. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. अगले चार-पांच दिनों तक उत्तर भारत में कोहरा और शीतलहर का मौसम बना रहेगा. कुछ जगहों पर बारिश की भी संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 24 घंटों में दिल्ली-एनसीआर में घना से बहुत घना कोहरा छाने का अनुमान है. देखें कहां कितना तापमान.
There is relief to people of north India from chilling weather and fog. On Tuesday, there was again extreme cold waves and fog in Delhi-NCR. IMD has raised yellow alert and possibility of rain at some places. Watch weather news.