सुबह-सुबह बरसात ने दिल्ली का स्वागत किया है. कई इलाकों में तेज बारिश हो रही है. राजधानी में सुबह-सुबह काले बादल छा गए और जैसे दिन में ही अंधेरा छा गया. सुबह सूरज के दर्शन नहीं हुए. सड़कों पर दौड़ने वाली गाड़ियों की हेड लाइट्स जलने लगी. मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली और करीबी इलाकों में बारिश के आसार हैं. आज बारिश आगे जारी रहेगी और हमेशा की तरह दिल्ली की सड़कों पर पानी भरने लगा तो दफ्तर के लिए निकलने वाली भीड जहां तहां फंसेगी और ट्रैफिक जाम की तस्वीरें फिर से सवाल करने लगेंगी. देखें अभी बारिश से क्या है हालात.
In a relief to Delhiites from sultry weather conditions, several parts of the national capital received incessant rainfall on Tuesday morning. According to the India Meteorological Department's (IMD) prediction on Tuesday morning, a thunderstorm with light to moderate intensity rain is likely in many parts of Delhi and Haryana and Rajasthan. Watch the video for more information.