कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली में आज रात से एक बार फिर वीकेंड कर्फ्यू शुरू हो गया है. ये कर्फ्यू शुक्रवार रात 10 से सोमवार सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा. इस दौरान लोगों को बिना वजह बाहर निकलने की इजाजत नहीं होगी. इसके तहत कई पाबंदियों लगाई गई हैं. दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू लगते ही चेकिंग शुरू हो गई है. दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू पर क्या है सरकार की तैयारी और कैसा है राजधानी का हाल, इस वीडियो में देखें.
The unprecedented rise in Covid cases has forced the Delhi government to put in some measures like weekend curfew to check the rise of infection. 55 hours weekend curfew has begun in the capital city. Watch this ground report.