scorecardresearch
 
Advertisement

Delhi Crime: नीतेश हत्याकांड का सीसीटीवी वीडियो आया सामने, मारपीट करते दिखे दोनों गुट

Delhi Crime: नीतेश हत्याकांड का सीसीटीवी वीडियो आया सामने, मारपीट करते दिखे दोनों गुट

दिल्ली के बलजीत नगर में दो गुटों के झगड़े में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या.कर दी गई. पुलिस के मुताबिक लड़ाई में नीतेश और आलोक घायल हो गए थे. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान नीतेश ने दम तोड़ दिया. इस घटना के बाद से इलाके के लोगों में रोष है. वहीं अब इस हत्याकांड का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है. देखें.

In Baljit Nagar, Delhi, a young man was beaten to death in a fight between two groups. According to the police, Nitesh and Alok were injured in the fight. He was admitted to the hospital. Nitesh died during treatment. Now, the CCTV video of this incident has surfaced. Watch.

Advertisement
Advertisement