दिल्ली के BJP विधायक तरविंदर मारवाह ने राजधानी के सभी बाजारों को केसरिया रंग में रंगने की मांग की है. उन्होंने कहा कि दुकानों के बाहर असली मालिक का नाम लिखा होना चाहिए. मारवाह के अनुसार, वर्तमान में कई दुकानों के बोर्ड पर एक नाम लिखा होता है, जबकि अंदर कोई और व्यापार करता है, जिससे लोग गुमराह होते हैं.