उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दिल्ली के जहांगीरपुरी में हुई हिंसा के आरोपियों की अवैध संपत्तियों पर बुधवार को बुलडोजर चलाया. हालांकि, यह कार्रवाई करीब 1 घंटे ही चल पाई. इस बीच कई लोगों के मकान ढहा दिए गए हैं. बता दें कि दुकानों और मकानों को ढहाने के बाद लोग काफी परेशान दिखे. लोगों का कहना है कि उन्हें सामान भी नहीं निकालने दिया गया है. जिसके बाद आजतक पर एक रोती महिला ने इस पूरी कार्रवाई को शुरू से बताया देखें वीडियो.
Aaj Tak's reporters spoke to residents of Jahangirpuri as the demolition drive began. A woman cried as she requested for help to stop the demolition by bulldozers.