दिल्ली में लगातार तापमान में गिरावट के बाद बावजूद भी डेंगू के मामले बढ़ रहे हैं, जिसको लेकर उपराज्यपाल ने ट्वीट कर चिंता जाहिर की है और मुख्य सचिव, एनडीएमसी अध्यक्ष सहित स्वास्थ्य अधिकारियों से भी बात की है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर चिंता जाहिर करते हुए लिखा, तापमान में गिरावट के बावजूद दिल्ली में डेंगू के बढ़ते मामले और अस्पतालों में भर्ती होने वालों आंकड़े चिंताजनक हैं.