scorecardresearch
 
Advertisement

Delhi-NCR में कोहरे का कहर, राहगीरों के लिए मुसीबत, ट्रेनें हुईं लेट, ठिठुरन भी बढ़ी

Delhi-NCR में कोहरे का कहर, राहगीरों के लिए मुसीबत, ट्रेनें हुईं लेट, ठिठुरन भी बढ़ी

दिल्ली समेत NCR का आज फिर भीषण कोहरे से सामना हुआ. रात से जो कुहासा शुरू हुआ वो सुबह तक और घना होता गया. दिल्ली में कई जगहों पर आज महज 2 से 3 मीटर की ही विजिबिलिटी देखी गई. ऐसे में राहगीरों को बेहद मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है. घने कोहरे की वजह से कई ट्रेनें भी देर से चल रही हैं. कोहरे के साथ ठिठुरन भी बढ़ चली है. लिहाजा बेहद जरूरी होने पर ही घरों से निकलें या फिर कोहरा छंटने का इंतजार करें ताकि किसी अनहोनी की आशंका से सुरक्षित रह सकें.

Delhi-NCR is facing dense fog and low visibility problems due to it. Commuters have to face dangerous problems due to fog. Several trains are affected and cold has increased in the city. Delhi residents are requested to stay at home for their own safety.

Advertisement
Advertisement