इस Four in One यानि चार अवतारों वाले हाइब्रिड सिसोदिया में महात्मा गांधी, भगत सिंह, महाराणा प्रताप और हॉलीवुड का सुपरहीरो कैप्टन अमेरिका शामिल है. आम आदमी पार्टी को लगता कि इन चार अवतारों की Powers के सामने CBI और BJP टिक नहीं पाएगी. अब पहले ये समझ लीजिए कि ये चार अवतार वाली Theory कहां से आ गई? देखें.
This Four in One i.e. Hybrid Sisodia with four avatars includes Mahatma Gandhi, Bhagat Singh, Maharana Pratap and Hollywood superhero Captain America. The Aam Aadmi Party felt that the CBI and BJP would not be able to stand in front of the powers of these four incarnations. Watch