शराब घोटाले में मनीष सिसोदिया जेल में हैं. संजय सिंह जेल में हैं. इसी केस में जांच करती ईडी के सात समन के बावजूद अरविंद केजरीवाल कोर्ट की आड़ लेकर अब तक पेश नहीं हुए हैं. आज भी ईडी ने बुलाया था. केजरीवाल नहीं गए. कह दिया कि मामला कोर्ट में है, कोर्ट में अगली सुनवाई 16 मार्च को है. केजरीवाल की पार्टी की तरफ से कहा गया है कि रोज़ समन भेजने की बजाय कोर्ट के फैसले का इंतजार ईडी को करना चाहिए. केजरीवाल की तरफ से ये भी कहा गया है कि ईडी से चाहे जितना दबाव बनाया जाए, वो इँडिया गठबंधन नहीं छोड़ने वाले.