scorecardresearch
 
Advertisement

'एक ही तो त्योहार है हमारा', देखें NGT के बैन पर क्या बोले पटाखा विक्रेता

'एक ही तो त्योहार है हमारा', देखें NGT के बैन पर क्या बोले पटाखा विक्रेता

देश भर में दिवाली का त्योहार 14 नवंबर को धूम-धाम से मनाया जाने वाला है. लेकिन दिवाली से ठीक पहले नैशनल ग्रीन ट्रिब्‍यूनल ने एक बड़ा फैसला लिया है. 9 से 30 नवंबर तक दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में पटाखों को पूरी तरह से बैन कर दिया गया है. देश भर में जिन-जिन जगहों पर हवा की गुणवत्ता खराब है, वहां भी पटाखें पर प्रतिबंध होगा. वीडियो में देखें एनजीटी के इस फैसले पर पटाखा विक्रेता क्या बोल रहे हैं.

Due to the stubble burning, pollution is all-time high this year. The national capital is engulfed with toxic air. Delhi continues to records the highest air pollution among all top cities. National Green Tribunal imposes a ban on firecrackers for Diwali. In this video how a cracker seller reacts to this verdict.

Advertisement
Advertisement