scorecardresearch
 
Advertisement

Delhi: AIIMS में ऑपरेशनल हुआ Oxygen Plant, देखें DRDO ने कैसे कम समय में किया ये काम

Delhi: AIIMS में ऑपरेशनल हुआ Oxygen Plant, देखें DRDO ने कैसे कम समय में किया ये काम

देश में कोरोना की दूसरी लहर चल रही है, सामने तीसरी लहर का खतरा है और अगर इस बड़ी चुनौती से निपटना है, तो रफ्तार से काम करना होगा. ज़रूरी संसाधन जुटाने होंगे, ध्वस्त इंफ्रास्ट्रक्चर को खड़ा करना होगा. हर अस्पताल को ऑक्सीजन पर वैसे ही आत्मनिर्भर बनाना होगा, जैसे डीआरडीओ ने दिल्ली में किया है. दिल्ली के दो बड़े अस्पतालों में डीआरडीओ ने ऑक्सीजन प्लांट लगाए हैं. एम्स में ऑपरेशनल हुए ऐसे ही ऑक्सीजन प्लांट को आजतक ने देखा. वहां पर जाकर समझा कि कितनी तेजी से ये काम हुआ और कैसे इस तरह से अस्पतालों को ऑक्सीजन पर आत्मनिर्भर बनाया जा सकता है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

A plant generating 1,000 litres of oxygen every minute, this is the feat that the Defence Research and Development Organisation (DRDO) has achieved with its newly installed oxygen plant at AIIMS, New Delhi. For the last three weeks, oxygen has arguably been the most sought-after commodity in Delhi. With Covid-19 cases exploding in the city, hospitals have run out beds and medical oxygen to treat patients. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement