scorecardresearch
 
Advertisement

ड्रोन से निगरानी, जबर्दस्त सुरक्षा बंदोबस्त, मंगोलपुरी में अतिक्रमण पर यूं चला बुलडोजर

ड्रोन से निगरानी, जबर्दस्त सुरक्षा बंदोबस्त, मंगोलपुरी में अतिक्रमण पर यूं चला बुलडोजर

अतिक्रमण के खिलाफ दिल्ली नगर निगम की कार्रवाई आज भी जारी है. आज दिल्ली के मंगोलपुरी में बुलडोजर पहुंचा है. दिल्ली पुलिस की एयर पैरामिलिट्री फ़ोर्स गलियों में तैनात कर दी गई. यहां भी लोगों ने खुद अतिक्रमण हटा लिया है. इससे पहले एमसीडी का बुलडोजर सोमवार को अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए शाहीनबाग में पहुंचा था. इसे लेकर काफी बवाल भी हुआ. इसी वजह से मंगोलपुरी में ड्रोन से निगरानी की गई, वहीं पुलिस दस्ता भी भारी सुरक्षा के साथ मौजूद रहा. मंगोलपुरी में आप विधायक मुकेश अहलावत बुलडोजर के सामने लेट गए. हालांकि, पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया है. उधर, न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में बुलडोजर चलाने से पहले एमसीडी ने लोगों से अवैध निर्माणों पर रखे गए सामान को हटाने के लिए कहा है.

Today a bulldozer has reached Mangolpuri in Delhi. The Air Paramilitary Force of Delhi Police was deployed in the streets. Here too people themselves have removed the encroachment. There was a lot of ruckus in Shaheen Bagh yesterday, due to which drone surveillance was done in Mangolpuri, while the police squad was also present with heavy security.

Advertisement
Advertisement