देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के नए मामलों में लगातार कमी आ रही है. दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना के 58 नए मामले सामने आए और इस दौरान 1 की मौत हो गई. पूरे देश की तरह राजधानी दिल्ली में भी कोरोना वायरस के खिलाफ वैक्सीनेशन जोरों शोरों से चल रहा है. लेकिन हाल ही में दिल्ली में वैक्सीन की कमी की वजह से कई कोविड सेंटर बंद करने पड़े हैं. इसी कमी को देखते हुए दिल्ली सरकार ने कोविशील्ड वैक्सीन को पूरी तरह से दूसरी खुराक के लिए रिजर्व रख लिया है. टीके की सीमित आपूर्ति को देखते हुए दिल्ली सरकार ने 31 जुलाई तक सभी सरकारी टीकाकरण केंद्रों पर कोविशील्ड के टीके की सिर्फ दूसरी खुराक देने का फैसला किया है. देखिए राम किंकर सिंह की ये रिपोर्ट.