दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय तीन समन जारी कर चुका है. जिसके बाद आम आदमी पार्टी के नेताओं ने केजरीवाल की गिरफ्तारी संभावनाएं भी जताई हैं. इसी बीच खबर सामने आई है कि आम आदमी पार्टी लोकसभा चुनावों की तैयारी में जुट गई है. AAP सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल 3 दिन के गुजरात दौरे पर जाने वाले हैं. वे 6, 7 और 8 जनवरी को गुजरात के दौरे पर रहने वाले हैं. केजरीवाल गुजरात में कार्यकर्ता सम्मेलन और जनसभा को संबोधित करेंगे.