दिल्ली के जफरपुर इलाका सुबह सुबह गोलियों से गूंज उठा. एक कारोबारी की हत्या के लिए शूटरों ने बंदूक तानी तो पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया. एनकाउंटर में चार शूटर पकड़े गए और तीन को गोली लगी है. ये लोग किसी बड़े कारोबारी की हत्या की साजिश रच रहे थे. ये एनकाउंटर पुलिस और नंदू गैंग के गैंगस्टर्स के बीच हुआ. देखें पूरी खबर.
Police encounter took place in the Jafarpur area of Delhi, early in the morning. Shooters pointed guns to kill a businessman, police took action. Four shooters were caught in the encounter and three were shot. These people were plotting to kill a big businessman. Watch the full news.