दिल्ली में कुछ दिन पहले बारिश हुई और उसके बाद मौसम ने ऐसी पलटी मारी की जाड़े ने लोगों को जकड़ लिया है और अगले 48 घंटे में दिल्लीवालों को इस हड्डियां कंपा देने वाली ठंड से राहत के कोई आसार नहीं दिख रहे हैं, बल्कि शीतलहर के साथ साथ बारिश भी होने की संभावना है. शीत लहर से बढ़ी गलन और रात से ही छा जाने वाले कोहरे ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. कोरोना के खौफ में लोग वर्क फ्रॉम होम कर रहे हैं लेकिन ठंड ने उन्हें गर्म कपड़ों में सिकोड़ रखा है. लोगों का कहना है कि इतनी ठंडी तो कई साल बाद पड़ रही है. इस वीडियो में देखें और कब तक पड़ेगी हड्डियां कंपा देने वाली ठंड?
Due to heavy rain and Cold waves temperature has gone down and cold has increased in Delhi. Watch video to know the latest weather updates of Delhi-NCR.