दिल्ली: कपिल त्यागी नाम के शख्स ने फेक सरकारी वेबसाइट बनाकर तीन हजार से ज्यादा लोगों से 70 लाख की ठगी की. कपिल त्यागी को पुलिस ने अब गिरफ्तार कर लिया है. 2 अक्टूबर को सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की तरफ से दिल्ली पुलिस की साइबर सेल में एक शिकायत दी गई थी कि आरटीओ के नाम से कुछ जाली वेबसाइट काम कर रही है. जो दस्तावेज़ीकरण से लेकर अलग-अलग सेवाएं के बदले लोगों से फीस भी वसूल रही है. जिसके बाद इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी.