scorecardresearch
 
Advertisement

Video: द‍िल्ली पुल‍िस की लक्ष्मण रेखा पर राकेश ट‍िकैत, जवानों को क‍िया नमन

Video: द‍िल्ली पुल‍िस की लक्ष्मण रेखा पर राकेश ट‍िकैत, जवानों को क‍िया नमन

किसानों के चक्का जाम का असर आज पूरे देश में दिखा. कई शहरों में सड़कों पर किसान उतरे तो ट्रैफिक की रफ्तार पूरी तरह ठप हो गई. किसानों ने इस विरोध के जरिए बता दिया कि वो अपनी मांग से कतई पीछे नहीं हटेंगे. इस बीच किसान नेता राकेश टिकैत ने हाथ जोड़ कर सुरक्षाबल के जवानों को नमन किया. बैरिकेड के एक तरह खड़े होकर, पुलिस की बनाई लक्ष्मण रेखा पर आकर टिकैत ने जवानों के सामने हाथ जोड़े. देखें वीडियो.

Advertisement
Advertisement