दिल्ली में इस समय कड़ाके की ठंड के बीच भी किसान कंबल, अलाव और चाय के सहारे अपने आंदोलन को जारी रखे हुए हैं. इन सबके बीच कानपुर देहात से आए धरम वीर सांकेतिक तौर पर दाल-तिलहन-सब्जियां लेकर कादीपुर बॉर्डर पर बैठ गए हैं और लोगों को MSP के मायने बता रहे हैं. इस पर ज्यादा जानकारी दे रहे हैं आजतक संवाददाता राम किंकर.