scorecardresearch
 
Advertisement

Farmers Protest: दाल-सब्जियां लेकर बैठा ये क‍िसान समझा रहा MSP के मायने

Farmers Protest: दाल-सब्जियां लेकर बैठा ये क‍िसान समझा रहा MSP के मायने

दिल्ली में इस समय कड़ाके की ठंड के बीच भी किसान कंबल, अलाव और चाय के सहारे अपने आंदोलन को जारी रखे हुए हैं. इन सबके बीच कानपुर देहात से आए धरम वीर सांकेतिक तौर पर दाल-तिलहन-सब्जियां लेकर कादीपुर बॉर्डर पर बैठ गए हैं और लोगों को MSP के मायने बता रहे हैं. इस पर ज्यादा जानकारी दे रहे हैं आजतक संवाददाता राम क‍िंकर.

Advertisement
Advertisement