scorecardresearch
 
Advertisement

6 February को किसानों का Chakka Jam, दिल्ली में सुरक्षा सख्त

6 February को किसानों का Chakka Jam, दिल्ली में सुरक्षा सख्त

किसानों का कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन जारी है. दूसरी तरफ संसद में किसानों पर घमासान जारी है. प्रदर्शनकारी किसानों ने शनिवार को चक्का जाम का ऐलान किया है. कल दोपहर 12 से 3 बजे तक चक्का जाम होगा. किसानों के चक्का जाम पर दिल्ली में सुरक्षा सख्त कर दी गई है. 26 जनवरी को हुए उपद्रव के बाद दिल्ली पुलिस अलर्ट पर है. देखें वीडियो.

Delhi Police and cops from neighboring states preparation for Farmers Chakka Jam tomorrow. Crackdown on anyone who violates traffic guidelines or tries to enter Capital. All 3 Delhi entry points, Singhu, Ghazipur, Tikri borders which have been a center point of farmers' protests are completely blocked with extraordinary layers of security. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement