scorecardresearch
 
Advertisement

'आपके ही शासन में लालकिले में घुसे थे आतंकी', बीजेपी प्रवक्ता पर बरसीं कांग्रेस नेता

'आपके ही शासन में लालकिले में घुसे थे आतंकी', बीजेपी प्रवक्ता पर बरसीं कांग्रेस नेता

दिल्ली में ट्रैक्टर परेड में हुई हिंसा से किसान संगठनों में फूट पड़ता दिखाई पड़ रहा है. आरोपी दिप सिद्धु और गैंगस्टर लक्खा सिधाना को बनाया गया है. बीजेपी ने कहा- टैकनोलजी की वजह से हिंसा की सच्चाई सामने आई है. तो वहीं कांग्रेस ने हिंसा को लेकर गृहमंत्री अमित शाह से इस्तीफे की मांग की है. कांग्रेस प्रवक्ता साधना भारती ने कहा- मोदी सरकार अपना दायित्व निभाने में असफल रही. दिल्ली में हिंसा और अराजकता का तांडव हुआ. देखें वीडियो.

India witness violence in Delhi on Republic Day during Tractor Parade by farmers. At least 300 police personnel got injured, government properties damaged, Red For breached. Congress slams BJP over violence. Congress reminds BJP of militants' attack on Parliament in their regime. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement