कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच देश में फेस्टिव सीजन की शुरुआत हो चुकी है और तकरीबन दो महीने तक ये सिलसिला चलेगा. भारत में फेस्टिवलस् काफी धूमधाम से मनाया जाते हैं. इसमें लोगों का न सिर्फ एक दूसरे के घर आना-जाना बढ़ेगा बल्कि फेस्टिवल सेलिब्रेट करने के लिए धार्मिक स्थलों पर भी भीड़ बढ़ जाती है. साथ ही शॉपिंग और ट्रैवलिंग के लिए भी बाजारों में लोगोंकी भीड़ बढ़ने लगती है. दिल्ली के सरोजिनी नगर बाजार का भी ऐसा ही हाल है. लोग यहां कोरोना वायरस के प्रोटोकॉल्स का उल्लंघन करते हुए खरीददारी करते नजर आ रहे हैं. देखें ये वीडियो.