scorecardresearch
 
Advertisement

‘Mask न पहनने पर 2000 का जुर्माना’, देखें CM केजरीवाल की प्रेस कॉन्फ्रेंस

‘Mask न पहनने पर 2000 का जुर्माना’, देखें CM केजरीवाल की प्रेस कॉन्फ्रेंस

दिल्ली में कोरोना के आंकड़े बेतहाशा बढ़ने पर नई सख्ती की तैयारी है. शादी में मिली छूट को वापस लेने के बाद अब मास्क ना पहने वालों को अब 2000 तक जुर्माना देना पड़ सकता है. मुख्यमंत्री अरविदं केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि यह वक्त राजनीति करने का नहीं है. यह समय सेवा करने का है, जितनी हम सेवा करेंगे लोगों की, उतने लोग हमें याद रखेंगे. सार्वजनिक स्थानों पर छठ पूजा के आयोजन पर सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम चाहते हैं, भाई-बहन छठ पूजा बहुत धूमधाम से मनाएं, लेकिन सार्वजनिक जगहों पर छठ न मनाएं. कई राज्य सरकारों ने इस पर प्रतिबंध लगाया है. हम भी चाहते हैं कि कोरोना मत फैले, इसलिए आप लोगों से निवेदन है कि छठ को घर पर ही मनाएं. देखें और क्या कहा.

Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal has increased the fine for not wearing masks in public places from Rs 500 to Rs 2000. "I appeal to everyone, all religious, social, political parties, and organisations to distribute masks to people on the street. If you wear a mask, the chances of you getting coronavirus minimise. It is very much needed to lower the coronavirus cases in Delhi. Please wear a mask," said Kejriwal.

Advertisement
Advertisement