दिल्ली दंगे मामले से जुड़ी एक एफआईआर की कॉपी आजतक को मिली है. ये एफआईआर जहांगीरपुरी में बिना मंजूरी के शोभायात्रा निकालने वालों पर दर्ज की गई है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक हनुमान जयंती पर जहांगीरपुरी इलाके में कुल 3 शोभायात्रा निकाली गई थी. पहली शोभायात्रा सुबह, दूसरी दोपहर को और तीसरी शाम को निकाली गई थी. सुबह और दोपहर वाली शोभायात्रा की मंजूरी ली गई थी लेकिन शाम वाली की अनुमति नहीं ली गई थी. इसी शोभायात्रा के दौरान दंगा हुआ. इस मामले में पुलिस ने वीएचपी, बजरंग दल के दिल्ली जिला सेवा प्रमुख प्रेम शर्मा से पूछताछ की है. देखें
Delhi Police has registered a FIR against the members of VHP for taking out a religious procession without permission in Delhi's Jahangirpuri area where violent clashes broke out on April 16.