सोमवार सुबह दिल्ली के उद्योग नगर स्थित एक गोदाम में भीषण आग लगी गई. आग में कई लोगों के फंसे होने की आशंका है. आग को बुझाने के लिए दमकल की 31 गाड़ियां मौके पर मौजूद है. दमकल की गाड़ियां को आग बुझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. वहीं लापता लोगों की तलाश की जा रही है. देखें वीडियो.
Fire fighting operations underway at a shoe factory in Udyog Nagar's Delhi, where a fire broke out this morning. 31 fire tenders are present at the spot to douse the flame, no casualties reported so far. Watch the video to know more.