scorecardresearch
 
Advertisement

Monkeypox In Delhi: दिल्ली में मंकीपॉक्स का पहला मरीज! क्या थे लक्षण और कैसे हो रहा है इलाज, जानिए

Monkeypox In Delhi: दिल्ली में मंकीपॉक्स का पहला मरीज! क्या थे लक्षण और कैसे हो रहा है इलाज, जानिए

दिल्ली में मिले मंकीपॉक्स के पहले मरीज का इलाज LNJP अस्पताल के आयसोलेशन वार्ड में चल रहा है. इस वार्ड में फ़िलहाल 6 बेड्स की व्यवस्था की गयी है. अस्पताल में 20 डॉक्टर्स की टीम तैनात है जिसमें स्किन स्पेशलिट, फिजिशियन, माइक्रो बायो लॉजी के साथ साथ नर्सिंग स्टॉफ, हेल्थ वर्कर्स शामिल हैं. आजतक से बात करते हुए स्पेशलिस्ट ने बताया कि ये वायरस कोरोना से अलग है. मंकीपॉक्स एक DNA वायरस है. अगर मंकीपॉक्स से पीड़ित किसी मरीज़ की इम्युनिटी कमजोर है तो खतरा ज़्यादा है. कोरोना की वैक्सीन का इस पर कोई असर नहीं होता है. ये बीमारी स्किन पर ज़्यादा असर करती है ब्रेन या आँखों पर भी असर करती है. देखें पंकज जैन की ये रिपोर्ट.

Advertisement
Advertisement