scorecardresearch
 
Advertisement

Delhi से अब तक नहीं लौटा मानसून, जानें उत्तर भारत में क्यों हो रही है इतनी बारिश

Delhi से अब तक नहीं लौटा मानसून, जानें उत्तर भारत में क्यों हो रही है इतनी बारिश

दिल्ली समेत NCR में कल से खूब बारिश हो रही है. 2 दिन की बारिश से राजधानी दिल्ली में कई जगहों पर जलभराव का संकट खड़ा हो गया जिसकी वजह से लंबा जाम लग गया है. दशहरा के लंबे वीकेंड के बाद लोग अपने अपने घरों से ऑफिस के लिए निकले लेकिन लंबे जाम में फंस गए. दिल्ली में जगह जगह जलभराव हो गया है. IGI एयरपोर्ट इलाके के पास ही एक अंडरपास तालाब बन गया जिसमें एक पूरी कार डूब गई. डूबी हुई कार का वीडियो भी सामने आया है. दिल्ली में बारिश का एक पॉजिटिव एफेक्ट भी देखने को मिला है, वो है प्रदूषण स्तर का नीचे आना. पिछले कुछ दिनों से राजधानी में प्रदूषण काफी बढ़ गया था जो बारिश की वजह से कम हो गया है. देखें ये रिपोर्ट.

It is raining heavily in NCR including Delhi since yesterday. Due to heavy rain, the problem of waterlogging has started in many places due to which there has been a long jam. An underpass near the IGI airport area turned into a pond in which an entire car was submerged. A positive effect of rain is the pollution level has come down. Watch this report.

Advertisement
Advertisement