scorecardresearch
 
Advertisement

जब दुनिया करेगी भारतीय कला के दर्शन! भारत मंडपम में दिखेगा हर रंग, बता रहीं संस्कृति राज्य मंत्री

जब दुनिया करेगी भारतीय कला के दर्शन! भारत मंडपम में दिखेगा हर रंग, बता रहीं संस्कृति राज्य मंत्री

G20 के लिए भारत पूरी तरह से तैयार है. मेजबानी के लिए राजधानी दिल्ली सज चुकी है. 9 और 10 सितंबर को दुनिया के 20 ताकतवर देशों के दिग्गज नेता दिल्ली के मंच पर होंगे. G20 में मेहमानों के स्वागत के लिए तैयार है भारत. इसके लिए खास तैयारियां की गई हैं. कल्चरल मिनिस्ट्री का जो कार्यक्रम जो है वो संचालित किया जा रहा है वो इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र द्वारा संचालित किया जा रहा है. भारत मंडपम में दिखेंगे कौनसे रंग? बता रहीं संस्कृति राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी.

Preparations for the G20 Summit to be held in Delhi on September 9 and 10 are in full swing, with the central as well as Delhi authorities busy with the preparations. Stupendous decoration has been done for G20. The Ministry of Cultural will showcase the pride culture of India through various art forms, explains Minister Meenakshi Lekhi.

Advertisement
Advertisement