गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को अहमदाबाद की साबरमती सेंट्रल जेल से दिल्ली लाया गया है. ड्रग्स की सीमा पार तस्करी के एक मामले के सिलसिले में उसे गुजरात एटीएस द्वारा गुजरात ले जाया गया था. लॉरेंस को गुजरात पुलिस दिल्ली लेकर आई है. खतरे को देखते हुए लॉरेंस को तिहाड़ जेल में नहीं शिफ्ट किया है. उसे दिल्ली के मंडोली जेल में रखा गया है.