scorecardresearch
 
Advertisement

दिल्ली में प्रदूषण पर छिड़ा सियासी संग्राम, BJP-अरविंद केजरीवाल क्यों आए आमने-सामने?

दिल्ली में प्रदूषण पर छिड़ा सियासी संग्राम, BJP-अरविंद केजरीवाल क्यों आए आमने-सामने?

दिल्ली में हवा जहरीली हो चुकी है और हालात इतने खराब हैं कि प्रदूषण को कंट्रोल में करने के लिए आज से GRAP-4 को लागू किया जा रहा है, दिल्ली का औसत AQI आज, 18 नवंबर को सुबर 6 बजे के करीब 481 तक जा पहुंचा और करीब-करीब तमाम अहम जगहों पर AQI स्तर 400 के पार ही रहा.

Advertisement
Advertisement