दिल्ली में आज से स्कूल खुल गए हैं. राजकीय स्कूलों में आज से रौनक दिखने लगी है. 10 महीने बाद राजधानी के राजकीय स्कूलों में छात्र पहुंचे हैं. कोरोना के खतरे के बीच मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है. तमाम सावधानी बरतते हुए 10वीं और 12वीं के छात्र स्कूल पहुंचे हैं. जहां तापमान चेक करने के बाद ही एंट्री दी जा रही है. देखें
The schools in Delhi reopened on Monday for students of classes 10 and 12. The schools reopened with several Covid-19 safety guidelines in place for the safety of the students.