देशभर से मर्ज-मातम और मौत की खबरें आ रही है. लोग लड़ रहे हैं ठीक हो रहे हैं और जिंदगी से नाता भी टूट रहा है. सरकारें एक्शन में हैं लेकिन जिंदगी बचाने की रफ्तार में लापरवाही, सुस्ती, संवेदनहीनता इतनी कि मौतों का आंकड़ा लिखते हुए हाथ थर्रा जाए. 24 घंटे में देश में कुल नए केस साढे तीन लाख के पास और मौत 2800 के करीब जा पहुंचे हैं. दिल्ली, यूपी, महाराष्ट्र हर बड़ा राज्य कांप रहा है. सवाल ये है कि जब सरकारें दावे कर रही है तो अस्पतालों में वो सबकुछ दिखता क्यों नहीं? देखिएदिल्ली के RML अस्पताल का हाल.
The coronavirus situation in Delhi due to the deadly surge in Covid-19 infections continues to worsen with a daily rise of cases and a critical shortage of oxygen and medicines. On Monday, RML Hospital put up notice board showing 0 beds available. When Aajtak correspondent spoke to Ambulance drivers outside sitting idle, says No Oxygen cylinder at Ambulance, hence they are waiting for refilling. Wacth the video for more information.