scorecardresearch
 
Advertisement

आज की पॉपुलर न्यूज: दिल्ली-NCR में तेजी से कम हो रहा ग्राउंडवाटर, धंस सकता है इलाका

आज की पॉपुलर न्यूज: दिल्ली-NCR में तेजी से कम हो रहा ग्राउंडवाटर, धंस सकता है इलाका

दिल्ली-NCR में जमीन के अंदर से इतना ज्यादा पानी निकाला जा रहा है कि इसके कुछ हिस्से भविष्य में कभी भी धंस सकते हैं. ये बात यूके, जर्मनी और बॉम्बे के साइंटिस्ट अपनी स्टडी में कह रहे हैं. दिल्ली-NCR का करीब 100 वर्ग किलोमीटर का इलाका धंसने की हाई रिस्क जोन में है. इस स्टडी को कैंब्रिज यूनिवर्सिटी के पीएचडी शोधार्थी शगुन गर्ग, IIT Bombay से प्रो. इंदू जया, अमेरिका की साउदर्न मेथोडिस्ट यूनिवर्सिटी के वामशी कर्णम और जर्मन सेंटर फॉर जियोसाइंसेस के प्रो. महदी मोटाघ ने किया है. देखें आज की पॉपुलर न्यूज.

Advertisement
Advertisement