राजधानी में बढ़ते अपराध को रोकने में नाकाम दिल्ली पुलिस को एक बार फिर बदमाशों ने खुलेआम चुनौती दे डाली. बदमाशों ने दिल्ली के जीटीबी अस्पताल के ठीक बाहर कई राउंड फायरिंग की और एक कुख्यात अपराधी को पुलिस के कब्जे से छुड़ाकर फरार हो गए. इस घटना से पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. अभी तक बदमाशों की कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. जानकारी के मुताबिक जिस कैदी को पुलिस हिरासत से छुड़ाया गया, वो कोई मामूली बदमाश नहीं है. उस कैदी का नाम कुलदीप बताया जा रहा है. जिसे दिल्ली पुलिस की थर्ड बटालियन की टीम जेल से जीटीबी अस्पताल लेकर आई थी. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
A gunfight broke out between Delhi police and criminals near GTB Hospital in east Delhi. The criminals started gunfight in their bid to help a prisoner escape from custody. The prisoner, Kuldeep, who was being taken to the hospital from Mandoli jail for a check-up, managed to escape police custody. Third battalion of Delhi Armed Police were escorting Kuldeep to the hospital when the gunfight took place.