देश की राजधानी दिल्ली में वारदात थम नहीं रहीं हैं. इस बार एक जिम मालिक की हत्या से प्रीति विहार इलाका दहला है. 3 अपराधियों ने सरेआम जिम मालिक महेंद्र अग्रवाल के दफ्तर में घुसकर उन्हें गोली मार दी. वारदात सीसीटीवी में भी कैद हो गई, महेंद्र अग्रवाल के दफ्तर के बाहर हथियार लिए 3 बदमाश कैमरे में कैद हो गए हैं लेकिन पुलिस अभी तक खाली है हाथ है इनमें से किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
A gym owner was shot dead by three unidentified men at his office in Delhi’s Preet Vihar on Friday.