दिल्ली समेत देशभर में आज हनुमान जयंती का पर्व मनाया जा रहा है. आज के दिन की तैयारियां जोरो-शोरों से चल रही थी. दिल्ली के सभी हनुमान मंदिर में भक्तों का तांता लगा हुआ है. दिल्ली में हनुमान का प्राचीन मंदिर है. कहा जाता है कि यहां मूर्ति प्रकट हुई थी और दूर-दूर से भक्त दर्शन के लिए आते हैं. आज सभी श्रद्धालु हनुमान जी की भक्ति में लीन हैं. इस मंदिर में विशाल भंडारे का आयोजन किया जाता है जो देर रात तक जारी रहता है. देखिए दिल्ली के इस प्राचीन हनुमान मंदिर से आजतक की ये रिपोर्ट.