जहांगीरपुरी में सख्त सुरक्षा के बीच हनुमान जयंती का त्योहार वहां मनाया गया. चप्पे-चप्पे पर वहां पुलिस की गई थी. इसके अलावा ड्रोन और घरों की छतों पर भी पुलिस की तैनाती की गई थी. पुलिस ने सिर्फ 200 मीटर शोभायात्रा की मंजूरी दी है लेकिन हिन्दू संगठन के लेकर इससे नाखुश हैं. देखें ग्राउंड रिपोर्ट.
The Hanuman Jayanti Shobha yatra was taken out amid tight security in Jahangirpuri. The heavy police force and drones were deployed to maintain law and order. Since the Police gave permission for only a 200-meter procession, Hindu organisations were unhappy about it. Watch the ground report.