scorecardresearch
 
Advertisement

Delhi Violence: जहांगीरपुरी के जिस कुशल चौक पर हुई हिंसा, उसका 2020 दंगों से भी कनेक्शन!

Delhi Violence: जहांगीरपुरी के जिस कुशल चौक पर हुई हिंसा, उसका 2020 दंगों से भी कनेक्शन!

हनुमान जयंती के दिन दंगा जहां भड़का वो जगह है जहांगीरपुरी का कुशल चौक और C व्लॉक, यहीं पर 16 अप्रैल को दंगा भड़का. लेकिन कुशल चौक और C ब्लॉक का कनेक्शन 2020 के नॉर्थ ईस्ट दिल्ली दंगे के साथ भी है. 2020 नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली दंगों की कोर्ट में दाखिल की गई चार्जशीट में इसका तफ्सील से ब्योरा है. दिल्ली दंगों की साजिश की जांच कर रही दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने अपनी चार्जशीट में इसकी पूरी कहानी लिखी है. 2020 में हुए CAA प्रदर्शन में यहां के लोग शामिल थे. यहां अवैध रूप से रहे थे बांग्लादेशी रोहिंग्या महिलाओं और बच्चों को धरने पर बैठने के लिए ले जाया जाता था. पथराव और दंगा करने में भी यहां के लोग शामिल थे.

The violence broke out on 16th April at Kushal Chowk, C Block of Jahangirpuri. The same place is also connected with the North East Delhi riots of 2020. The details of this are given in the charge sheet filed in the court of the 2020 North-East Delhi riots. The residents of this area were involved in the CAA protest riots in 2020.

Advertisement
Advertisement