scorecardresearch
 
Advertisement

Delhi-NCR में नहीं चली लू, वक्त से पहले मॉनसून, समझें कितनी चिंता की है ये बात

Delhi-NCR में नहीं चली लू, वक्त से पहले मॉनसून, समझें कितनी चिंता की है ये बात

गर्मियों का मौसम वैसे तो हर साल पसीना छुड़ा देता है लेकिन इस बार हालात और भी गजब हैं. तीखी, जलनवाली गर्मी की बजाय इस साल पूरे मौसम में धूल भरी आंधियां और उमस का कब्जा रहा. हालात ये हैं कि आधा जून आ गया लेकिन इस बार दिल्ली एनसीआर में एक दिन भी लू नहीं चली. मॉनसून वक्त से 15 दिन पहले पहुंचने के पूरे आसार हैं. लेकिन ये खुश होने की नहीं, फिक्र की बात है. क्योंकि मौसम का ये गोलमाल बड़े खतरे का पैगाम है. देखें ये रिपोर्ट.

Due to the scorching weather, the maximum temperature in different areas of Delhi was also recorded above 40. Half of June has passed but Delhi-NCR did not witness the heatwave and monsoon too is expected to hit almost 15 days earlier. If experts are to be believed, this major shuffle in climate is a dangerous sign. Watch this report.

Advertisement
Advertisement