scorecardresearch
 
Advertisement

Delhi के गाजीपुर बॉर्डर पर जबरदस्त हलचल, भारी पुल‍िस बल की तैनाती

Delhi के गाजीपुर बॉर्डर पर जबरदस्त हलचल, भारी पुल‍िस बल की तैनाती

26 जनवरी को हुए हिंसा का प्रभाव पूरी दिल्ली और सरहदों पर दिख रहा है. यही कारण है कि भारी संख्या में सिंघु और गाजीपुर बॉर्डर पर पुलिस बल तैनात किये गए हैं. गाजीपुर बॉर्डर पर हलचल तेज हो गयी है, यहां पुलिस तैनात की गयी है. रैपिड एक्शन फोर्स ने गाजीपुर बॉर्डर पर मार्च किया है. स्थानीय लोग भी अब आंदोलन के खिलाफ सड़कों पर उतर आये हैं. देखें ग्राउंड रिपोर्ट.

The impact of the violence on 26 January is visible all over Delhi and the Delhi borders. A large number of police forces have been deployed at the Singhu and Ghazipur border. Rapid Action Force has marched on the Ghazipur border to prevent any violence.

Advertisement
Advertisement