घंटे भर की तेज बारिश से दिल्ली की सड़कों पर लबालब पानी भर गया. गाड़ियों का सड़क पर चलना दूभर हो गया है. वीआईपी इलाकों से लेकर आम रास्तों पर घुटनों तक पानी भर गया. जगह-जगह गाडियां फंस गई .जलजमाव की वजह से गाड़ियों की रफ्तार सुस्त पड़ गई. दिल्ली वालों के लिए बारिश एक बार फिर आफत बन गई. इस वीडियो में देखेंगे कि लगभग दिल्ली के सभी इलाकों में जलजमाव की स्थिती बन गई है. सड़कों पर गाडियां रेंगते हुए चल रहीं हैं. बता दें कि दिल्लीवासियों को बारिश के समय जलजमाव से हरदम दो-चार होना पड़ता है. देखें वीडियो.