scorecardresearch
 
Advertisement

Delhi Rain: राजधानी दिल्ली में आफत वाली बारिश, सड़कों पर सैलाब सा नजारा

Delhi Rain: राजधानी दिल्ली में आफत वाली बारिश, सड़कों पर सैलाब सा नजारा

घंटे भर की तेज बारिश और दिल्ली की सड़कों पर लबालब पानी भर गया . गाड़ियों का सड़क पर चलना दूभर हो गया है. वीआईपी इलाकों से लेकर. आम रास्तों पर घुटनों तक पानी भर गया. जगह जगह गाडियां फंस गई .जलजमाव की वजह से गाड़ियों की रफ्तार सुस्त पड़ गई. दिल्ली वालों के लिए बारिश एक बार फिर आफत बन गई. हर बार दिल्लीवासी उम्मीद लगाते हैं कि इस बार उन्हें बारिश के समय जलजमाव से छुटकारा मिल जाता है लेकिन हर बार ये समस्या दोगुना बढ़ जाती है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें ये वीडियो.

Heavy waterlogged seen on the streets of Delhi after one hour of rains. Due to this, heavy traffic jams were seen across Delhi. Every time Delhiites hope that this time they will get rid of water logging during the rainy season, but problems get doubles. Watch this video for more information.

Advertisement
Advertisement