scorecardresearch
 
Advertisement

Corona: राजधानी Delhi में क्यों बेकाबू हुए हालात? देखें क्या बोले Dr Harsh Vardhan

Corona: राजधानी Delhi में क्यों बेकाबू हुए हालात? देखें क्या बोले Dr Harsh Vardhan

आजतक से खास बातचीत में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने कहा कि कोरोना से लड़ने के लिए सरकारों और लोगों को जागरुक किया गया है. कोरोना के प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन किया जा रहा है. स्थिति भयंकर से भयंकर होने के बाद भी कंट्रोल में है. दिल्ली में बढ़ रहे कोरोना के खतरे पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने कहा कि यहां की हालत को कंट्रोल में लाने के लिए केंद्र ने दो बार दखल दिया था. राज्य सरकार को बकायदा सभी तरह की जानकारी दी गई. इसका नतीजा रहा है कि कोरोना का खतरा कम हुआ. अब दोबारा से हमने दखल दिया है. कोरोना टेस्ट बढ़ाने पर जोर है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने कहा कि दिल्ली में सरकार के साथ लोगों की भी जिम्मेदारी है कि वह कोरोना को कंट्रोल करें. देखें और क्या बोले हर्षवर्धन.

Regarding the increasing Covid-19 cases in Delhi, the health minister said that Center intervened twice to bring the situation under control in the national capital. "All kinds of information was given to the Delhi government. The result has been that the risk of coronavirus has decreased now that we have interfered again. The emphasis is on increasing the Covid-19 tests," Vardhan said.

Advertisement
Advertisement