scorecardresearch
 
Advertisement

Delhi Bulldozer Action: जिस मंदिर पर ऐक्शन न होने पर बवाल, लोगों ने खुद हटा लिया निर्माण

Delhi Bulldozer Action: जिस मंदिर पर ऐक्शन न होने पर बवाल, लोगों ने खुद हटा लिया निर्माण

क्या दिल्ली के जहांगीरपुरी में मजहब देखकर चलाया गया था बुलडोजर? नॉर्थ एमसीडी के मेयर राजा इकबाल ने कहा है कि जहांगीरपुरी में अवैध निर्माण को हटाया जाएगा और उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने अपील की है. दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में आज से बड़ी कार्रवाई की शुरुआत की गयी है. जिसमें इलाके के अवैध निर्माण पर दो दिनों तक एमसीडी का बुलडोजर चलेगा. शनिवार को जहांगीरपुरी में हिंसा हुई थी. बुलडोजर एक्शन के लिए आज सुबह से ही जवानों ने पूरे इलाके को घेर कर रखा है. देखें ये वीडियो.

Was the bulldozer drive intended for one particular community? North MCD Mayor Iqbal Raja has said that demolitions will take place in the area and people should maintain peace. In Jahangirpuri, illegal constructions will be demolished over the next two days. Security forces have been deployed. You can watch the video here.

Advertisement
Advertisement